डेनियल की हैट्रिक से ऑल स्टार सेमीफाइनल में

प्रयागराज। ऑल स्टार ने ग्रीनवुड अकादमी को 4-0 से हराकर ख्वाजा जावेद अख्तर स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं इलेवन ब्रदर्स की टीम साई एकेडमी को 5-0 हराकर अंतिम आठ में पहुंची।
लूकरगंज मैदान पर मंगलवार को खेले गये मैच में ऑल स्टार की टीम पूरी विपक्षी पर पूरी तरह हावी होकर खेली। विजेता टीम के डेनियल ने हैट्रिक सहित तीन गोल किये। एक गोल इमादुद्दीन ने किया। मैच से पहले वरिष्ठ खिलाड़ी इश्तियाक अली और असीम घोष ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इससे पहले खेले गये प्री. क्वार्टर फाइनल मैच में इलेवन ब्रदर्स के ऑस्कर ने हैट्रिक समेत तीन गोल मारे। एक मनीष ने किया जबकि पांचवां एवं अंतिम गोल साई एकेडमी का खिलाड़ी खुद अपने गोल पोस्ट में मार बैठा। पूर्व फुटबालर प्रेम भूटानी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

Related posts

Leave a Comment