भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन वह अपने मजेदार ट्वीट से सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी कड़ी में एक और घटना सामने आई है। ट्विटर पर एक यूजर ने भारत के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा से अपनी प्रेमिका को डेट पर ले जाने के लिए 300 रुपये मांगे। इसके बाद तो उस यूजर ने शायद अमित मिश्रा से जवाब की उम्मीद भी नहीं की होगी। हालांकि, कुछ ऐसा हुआ कि वह यूजर अमित मिश्रा का फैन बन गया।दरअसल, अमित मिश्रा ने गुरुवार को सुरेश रैना को लेकर एक वीडियो ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने रैना की फील्डिंग की तारीफ की थी। इसके कमेंट में आदित्य कुमार सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा- सर 300 रुपये पे कर दो। गर्लफ्रेंड को घुमाने लेके जाना है। इसके बाद अमित मिश्रा ने न सिर्फ उस यूजर को 300 रुपये दिए, बल्कि 200 रुपये बढ़ाकर दिया। अमित ने पेमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- हो गया। डेट के लिए आपको शुभकामनाएं। इस पर ट्विटर यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए अमित मिश्रा को धन्यवाद भी कहा। आदित्य ने लिखा- इस तोहफे के लिए धन्यवाद सर। लव यू सर।
Related posts
-
मुंबई ने लगाया जीत का चौका, हैदराबाद को सात विकेट से हराया; बोल्ट के बाद रोहित चमके
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस... -
ईशान किशन ने खुद मारी पैर पर कुल्हाड़ी, अपील से पहले लौटे पवेलियन; अंपायर और पांड्या भी कन्फ्यूज
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर छोटी पारी खेलकर आउट हो गए।... -
ऑलराउंड प्रदर्शन से जीती मुंबई इंडियंस, अंक तालिका में हुआ बड़ा बदलाव
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस...