कोरोना के मामले जहां थमते नज़र आ रहे हैं वहीं डेंगू बुखार लोगों को परेशान कर रहा है। डेंगू बुखार मादा एडीज मच्छर के काटने से होता है जिसकी वजह से मरीज़ को तेज़ बुखार आता है। डेंगू में सिरदर्द, रीढ़ की हड्डी में तेज दर्द, कमजोरी और प्लेटलेट काउंट गिरने के कारण बॉडी में बेहद कमजोरी हो जाती है। डेंगू बुखार के मामले जुलाई से अक्टूबर के महीने में सबसे ज्यादा देखने को मिलते हैं। इस साल देश के कई हिस्सों में डेंगू अपना कहर ठहा रहा है। इसके नए-नए वैरिएंट लोगों को परेशान कर रहे हैं। डेंगू से रिकवर होने के बाद भी लोगों में इसके कई तरह के साइफ इफेक्ट देखने को मिल रहे हैं। आप भी डेंगू से रिकवर हुए हैं तो उसके साइड इफेक्ट के बारे में जानिए साथ ही बचाव के उपाय भी।डेंगू से रिकवर होने के बाद बॉडी में कमजोरी होने लगती है जिसे रिकवर होने में समय लगता है। प्लेटलेट्स में कमी की वजह से ठीक होने के बावजूद भी कमजोरी महसूस होती है। अगर आपकी इम्यूनिटी कमजोर है तो ये दिक्कत लंबे समय तक बनी रह सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप बेस्ट डाइट लें। बॉडी में पानी की कमी को पूरा करने के लिए सब्जियों के जूस का सेवन करें। नारियल पानी का सेवन करें।डेंगू बुखार में शरीर में बेहद दर्द रहता है लेकिन यह दर्द बुखार से रिकवर होने के बाद भी रह सकता है। बॉडी में वीकनेस को दूर करने के लिए हल्दी के दूध का सेवन करें। हल्दी एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है जो मेटाबॉलिज्म और इम्यूनिटी को बूस्ट करती है।
Related posts
-
Yami Gautam निभाएंगी शाह बानो बेगम का किरदार
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर चर्चा है।... -
Kristen Stewart ने ईस्टर पर एक निजी समारोह में गर्लफ्रेंड Dylan Meyer से शादी की
ट्वाइलाइट स्टार क्रिस्टन स्टीवर्ट ने इस ईस्टर को खास बनाया। उन्होंने 20 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड... -
Elizabeth Hurley ने माइली साइरस के पिता Billy Ray Cyrus के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की
इंग्लिश अभिनेत्री और मॉडल एलिज़ाबेथ हर्ले ने ईस्टर के अवसर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।...