डेंगू पर प्रहारः नगर निगम ने तालाबों में गम्बुजिया नामक मछली डाले जाने की कार्यवाही का

संचारी रोग निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत  दिनांक 08.05.2023 को नगर निगम प्रयागराज क्षेत्र के अन्तर्गत चिन्हित कई तालाबों में जहां पानी रूका होता है एवं जहां लार्वा उत्पन्न होने की सम्भावना अत्यधिक होती है, वहां पर गम्बुजिया नामक मछली डाले जाने की कार्यवाही की गयी। गम्बुजिया मछली मच्छरों को जनित करने वाले लार्वा को समाप्त करती है जिससे कि डेंगू जैसी गम्भीर बीमारी को नियंत्रित करने में सहायक होती है। इसी क्रम में कार्यवाही के अन्तर्गत फाफामऊ गांव तालाब, राजर्षि टण्डन सामाूहिक भवन पी0डी0ए0 भवन के पास शान्तीपुरम तालाब, मोरहू गांव, हथिगहां गाव तालाब, महेवा विधापीठ नैनी तालाब, सढवा कला नैनी तालाब, कचरिया तालाब झंूसी, अन्दावा तालाब झंूसी एअरपोर्ट के पास बम्हरौली तालाब, शाहपुर तालाब, कटुहला गौसपुर तालाब, मुण्डेरा मण्डी परिसर तालाब, म्योर रोड प्राथमिक विधालय तालाब, नगर निगम कैम्पस स्थित फौव्वारा स्थल, छीतपुर मलिन बस्ती तालाब, तालाब नवल राय कृष्ण नगर कीडगंज स्थित तालाब मे मछली डाले जाने के कार्यवाही की गयी।
इस दौरान अपर नगर आयुक्त  अरविन्द राय, जोनल अधिकारी संजय ममगई तथा अमरजीत यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0अभिषेक सिंह, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक  जितेन्द्र कुमार गॉधी तथा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक  डी0पी0सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment