नगर आयुक्त द्वारा आई0ई0सी0की टीम के कार्य को सराहा गया
प्रयागराज।
नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज चन्द्र मोहन गर्ग, द्वारा डोर-टू-डोर कूडा कलेक्शन के दृष्टिगत आई0ई0सी0 टीम के साथ निगम क्षेत्र के स्टैन्ली रोड पर मुल्ला हाता कालोनी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आई0ई0सी0 टीम द्वारा बताया गया कि मुल्ला का हाता कालोनी के सभी घरों से सेग्रीग्रेट कर कूडा लिया जाता है नगर आयुक्त द्वारा कालोनी के विभिन्न लोगों से जागरूकता अभियान में दी गयी जानकारी तथा सूखा-गीला कूडे़ को अलग-अलग देने के सम्बन्ध में जानकरी ली गयी। इसके साथ ही नगर आयुक्त द्वारा आई0ई0सी0 टीम के प्रतिनिधी को अन्य क्षेत्रों मे भी गीला-सूखा कूडा एकत्र कर अलग-अलग लिये जाने के निर्देश दिये गये। अल्लापुर बाद्यम्बरी गद्दी क्षेत्र के नेह-निकुंज कालोनी के निवासी संजीव ़ित्रपाठी द्वारा भी सभी मोहल्ले वासियों से गीला कूडा एकत्र कर स्वयं ही बायोकम्पोस्ट तैयार कर अपने बाग-बगीचों में उसका उपयोग करते है और अपने बगीचों में पेड़-पौधों को काफी विकसित कर लिया है। संजीव त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि गीले कूडे से हम किस प्रकार बायोकम्पोस्ट (जैविक खाद्य) तैयार कर उपयोग में ला सकते हैं। इसी के क्रम में नगर आयुक्त द्वारा आई0ई0सी0की टीम के कार्य को सराहा गया। इस दौरान जोनल अधिकारी अमर जीत यादव, सफाई एवं खाद्यनिरीक्षक रंजन श्रीवास्तव, जन प्रतिनिधी भोला तिवारी एवं आई0ई0सी0टीम के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।