प्रयागराज। डीपीपीएस ने खेलगांव पब्लिक स्कूल को पांच विकेट और बीएचएस ने एचटीएस को 13 रन से हराकर ब्वायज हाईस्कूल की एलफ्रेस्को 2021 टी-10 टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाये।
बीएचएस मैदान पर गुरुवार से शुरू हुई प्रतियोगिता में खेलगांव पब्लिक स्कूल ने 8.5 ओवर में 29 रन (यश सिंह 11, सौरभ दो, हर्ष व आशीष एक-एक विकेट) बनाये। जवाब में डीपीपीएस ने 5 ओवर में 3 विकेट पर 30 रन (हर्ष सिंह नाबाद 09, अभिनव चौधरी दो विकेट) बना लिये। दूसरे मैच में बीएचएस ने 10 ओवर में 46 रन (कुशाग्र गुप्ता 23, अली जाफिर 10, ललाम मिश्र तीन विकेट) बनाकर एचटीएस को 8.4 ओवर में 33 रन (समद खान 13, आयूष पटेल तीन, मानस श्रीवास्तव व देवानंद एक-एक विकेट) पर समेट दिया।