प्रयागराज। डीजीएएफएमएस द्वारा आर्मी मेडिकल कोर में डॉ. अभिषेक सिंह के लिए सोमवार को एमएच प्रयागराज में कमीशन समारोह आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मेजर जनरल आईएम लांबा, जीओसी, पुरवा यूपी और एमपी सब एरिया रहे।
रक्षा मंत्रालय प्रयागराज के विंग कमांडर एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शैलेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि इस अवसर का उपयोग कोविड में किए गए सभी प्रयासों के लिए डीजीएएफएमएस द्वारा एमएच प्रयागराज को दी गई कोविड-19 ट्रॉफी को साझा करने के लिए भी किया गया। ब्रिगेडियर सुंदरदीप भंडारी, वीएसएम ने एमएच द्वारा बुनियादी ढांचे में बदलाव के लिए किए गए प्रयासों, चिकित्सा उपकरणों और कोविड और गैर कोविड दोनों के लिए सुविधाओं को बढ़ाने के लिए समझाया। एमएच इलाहाबाद मेडिकल स्टोर के लिए 11 अस्पतालों के लिए नोडल एजेंसी था। उसने इस महामारी के दौरान प्रयासों के लिए मुख्यालय पुरवा यूपी और एमपी सब एरिया, सेंट्रल एयर कमांड, एफडी अस्पतालों और स्टेशन की सभी इकाइयों को धन्यवाद दिया।