डीएस स्पोर्ट्स को पूरे अंक

प्रयागराज। डीएस स्पोर्ट्स ने कौशाम्बी स्टेडियम को दो विकेट से हराकर रिजवी ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक अर्जित किये।
डीएवी कालेज मैदान पर मंगलवार को खेले गये मैच में कौशांबी स्टेडियम ने 30 ओवर में 208 रन (सौरभ सिंह 76, अतुल विश्वकर्मा 54, किशन, अमन एवं रोहित एक-एक विकेट) बनाये। जवाब में डीएस स्पोर्ट्स ने 28.2 ओवर में 8 विकेट पर 209 रन (हरि अनंत 61, सत्येंद्र पाल 50, आशुतोष कुमार 35, अंकित पांडेय 2/40) बना लिये।

Related posts

Leave a Comment