प्रयागराज । डीएवी क्रिकेट अकादमी ने यूथ क्रिकेट अकादमी मिर्जापुर को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा जमाया।
डीएवी कॉलेज मैदान पर खेले गए मैच में यूथ क्रिकेट अकादमी ने 27.4 ओवर में 153 रन (प्रांजल द्विवेदी 60, सुजल गुप्ता 48, सूर्यांश सिंह 4/15, लकी मौर्य 2/15, अथर्व यादव 2/28) बनाये।
जवाब में डीएवी अकादमी ने 17.5 ओवर में 3 विकेट पर 155 रन (प्रिंस यादव 81, नवाजुर्रहमान 28, प्रांजल द्विवेदी 2/34) बना लिए।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के क्रिकेट कोच देवेश मिश्र ने पुरस्कार वितरित किये।
सूर्यांश सिंह को मैन ऑफ दि मैच, प्रिंस यादव को बेस्ट बैटर, अथर्व यादव को बेस्ट बॉलर, सूरज गुप्ता को बेस्ट फील्डर और प्रांजल द्विवेदी को मैन ऑफ दि टूर्नामेंट चुना गया। क्रिकेट कोच परवेज़ आलम ने कार्यक्रम का संचालन किया।