प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु तत्काल राजस्व एवं पुलिस टीम का गठन कर मौके पर किया रवाना
जनता की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं-जिलाधिकारी
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर थाना थरवई, फाफामऊ एवं सोरांव पहुंचकर जनता की समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने थाना थरवई में जनता की समस्याओं को सुनते हुए प्राप्त सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने थाना फाफामऊ पहुंचकर जनता की समस्याओं को सुना। सुनवाई के लिए कुल 04 शिकायतें आयीं, जिनमें सभी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी के समक्ष सोरांव थाने में कुल 8 शिकायतें आयीं, जिनमें से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में आयी शिकायतों के समाधान के लिए राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया तथा शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर डीसीपी गंगापार अभिषेक भारती, एसडीएम फूलपुर सौरभ भट्ट, एसडीएम सोरांव गणेश कनौजिया, एसीपी सोरांव शैलेन्द्र सिंह, एसीपी थरवई जंग बहादुर यादव, प्रभारी निरीक्षक सोरांव अशोक कुमार, प्रभारी निरीक्षक थरवई लोकेन्द्र त्रिपाठी,थानाध्यक्ष फाफामऊ शांतनु चतुर्वेदी सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।