प्रतापगढ़। डीएम की फटकार के बाद सोमवार को लक्ष्मणपुर ब्लाक के घरौरा गांव मे शौचालयो के निर्माण मे अनियमितता के आरोपो की जांच पडताल करने सहायक अभियंता पहुंचे। जिले के सहायक अभियंता सिंचाई राजेन्द्र कुमार पाल ने गांव पहुंचकर शिकायतकर्ताओ से मिलकर आरोपो के बाबत उनका बयान लिया। हालांकि जांच टीम मे शामिल अन्य सदस्य मौजूद नही दिखे। गांव के कुछ लोगों ने शौचालय निर्माण मे अनियमितता के बाबत डीएम को कई बार शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। इस पर डीएम ने एक जांच समिति का गठन किया। इसके बावजूद भी जांच समिति गांव नही पहुंच सकी। ग्रामीणों ने जांच समिति की लापरवाही को लेकर डीएम से फिर फरियाद की तो जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने जांच समिति पर नाराजगी जताते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। इसके बाद सहायक अधिशाषी अभियंता आननफानन मे गांव पहुंचे और शिकायतो की जांच की है। इस बाबत सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार पाल का कहना है कि जांच की गई है, आरोपो के बाबत स्थलीय निरीक्षण व प्रभावितो के बयान के आधार पर शीघ्र वह डीपीआरओ को रिर्पोट सौपेगें। जांच समिति के अन्य सदस्यो की उपस्थिति न होने के बाबत सहायक अभियंता का कहना है कि सदस्यो की अन्यत्र व्यस्तता थी। फोन पर मेरे द्वारा जांच को लेकर सहमति जता दी गई थी। इसलिए मेरे द्वारा मौके की जांच प्रक्रिया पूरी की गई है।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...