डीएम की अध्यक्षता में 50 लाख रूपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

डीएम ने कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला उद्यान अधिकारी एवं वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक का वेतन रोकने के दिए निर्देश
अनुराग पांडेय- हरबात संवाददाता
  प्रयागराज ।  जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में 50 लाख रूपये से अधिक की विकास परियोजनाओं एवं अन्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने पीडब्लूडी, सेतु निगम, यू0पी0 सिड़को, यू0पी0पी0सी0एल0 यू0पी0आर0एन0एस0एस0, आवास-विकास परिषद, सी0एण्ड0डी0एस0 आदि के कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए इस माह पूर्ण किये जाने वाले कार्यों की जानकारी लेते हुए सभी कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया है कि कार्य को ससमय एवं गुणवत्ता पूर्ण किया जाये। जिलाधिकारी ने प्रत्येक निर्माण कार्य की वर्तमान प्रगति, आवंटित धनराशि के सापेक्ष कार्य की स्थिति, कृतकार्य, कार्य के पूरा होने के समय, हैण्डओवर किए जाने के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को कार्यों का भौतिक निरीक्षण कर निर्माण कार्यों को मानक के अनुरूप ही कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत कराने हेतु आपसी समन्वय बनाकर कार्य को पूरा कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से निर्माणाधीन कार्यांे का स्थलीय निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री ने 37 बिंदुओं की समीक्षा करते हुए बैठक से अनुपस्थित रहने पर उपायुक्त उद्योग  लालजीत सिंह का वेतन रोकने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर जिला उद्यान अधिकारी एवं वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक का वेतन रोकने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड, उपचारित रोगी, हेल्थ एण्ड वेल्नेस सेंटर, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण, अधूरे निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पंचायतीराज विभाग के द्वारा सामुदायिक शौचालय के निर्माण की स्थिति, आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये गये कार्य, हैण्डपम्पों का रिबोर/मरम्मत, पंचायत भवन निर्माण की स्थिति आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अमृत सरोवर के कार्यों की प्रगति एवं आगामी माह में किए जाने वाले वृक्षारोपण हेतु उच्च गुणवत्ता के पौधों की उपलब्धता हेतु नर्सरी के चिन्हीकरण तथा गड्ढ़ा खोदायी के कार्य शुरू कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने अधिशाषी अभियंता सिंचाई नहर प्रखण्ड को रोस्टर के अनुसार निर्धारित समय पर नहरों में टेल तक पानी पहुंचाये जाने की व्यवस्था व तालाबों में पानी भरवाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए पीएम किसान सम्मान निधि में किसानों के डेटा सुधार का कार्य शीघ्रता से कराये जाने एवं फसल बीमा के सम्बंध में आवश्यक कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है। पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंशों के टीकाकरण का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को दिया है। उन्होंने निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों में अनिवार्य रूप से चारा-भूसा इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए शेष बचे हुए सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। कायाकल्प योजना के तहत प्राथमिक स्कूलों में कराये जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने शेष बचे हुए कार्यों को प्राथमिकता पर कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण किए गए आवासों की जिओ टैगिंग व फोटोग्राफी कराने के निर्देश दिए है। बैठक में जिलाधिकारी ने पाइप पेयजल योजनाओं, खाद्यय सुरक्षा, सामूहिक विवाह, कन्या सुमंगला योजना, पेंशन योजनाओं एवं नयी समिति दुग्ध गठन, कौशल विकास द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण से कितने बच्चों को रोजगार सृजित किया गया कि जानकारी ली। श्रमिक पंजीकरण, प्रधानमंत्री मानधन योजना की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया है कि लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी ढंग से लक्ष्य के सापेक्ष कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  गौरव कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व  जगदम्बा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आशू पाण्डेय, जिला एवं अर्थ संख्याधिकारी  जितेन्द्र कुमार सहित सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment