प्रधान डाकघर के मनोरंजन क्लब में जिला वॉलीबाल की कार्यकारिणी गठित◆
प्रयागराज: डिस्ट्रिक्ट वालीबॉल एसोसिएशन(डीवीए),प्रयागराज का चुनाव 30 सितंबर 2021 को स्थानीय सिविल लाइंस,स्थित प्रधान डाकघर के मनोरंजन क्लब के सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी आर.पी.शुक्ला को निर्विरोध महासचिव के पद पर चुना गया। वहीं अध्यक्ष पद के तीन व कोषाध्यक्ष पद के दो उम्मीदवारों ने प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया था,जिसमें प्रभात कुमार राय को अध्यक्ष तथा के.बी.एल श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष के पद पर चुना गया है। विदित हो कि उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन की संबद्ध जिला इकाई डी.वी.ए.प्रयागराज के पदाधिकारियों का गत चार वर्षों का कार्यकाल समाप्त हो जाने के पश्चात चुनाव अधिकारी अंगद राय (से.नि.लेखाधिकारी,कार्यालय महालेखाकार उत्तर प्रदेश) और उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन द्वारा नामित पर्यवेक्षक प्रताप नारायण तिवारी व पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी जॉर्डन.एच.नाथ की मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी गठित हुई। जिसमें डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के आजीवन एवं साधारण सदस्यों के अतिरिक्त एसोसिएशन की संबद्ध इकाई व रजिस्टर्ड क्लबो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। उसी क्रम में सर्वसम्मति से बदरुल हसन जैदी को उपाध्यक्ष, प्रमोद कुमार राय को संगठन सचिव, सी.पी.मिश्रा व पंकज शुक्ला को संयुक्त सचिव और बर्फी लाल यादव, प्रभाकर चौबे, मो.यूनुस व मुकेश शुक्ला को कार्यकारी सदस्य चुना गया है।