लवलेश मिश्र
प्रयागराज । छठे चरण के चुनाव के कुछ समय पहले ही भाजपा ने अपना कुनबा एक बार फिर बढ़ा लिया है। सपा व बसपा का दामन छोड़ चुके चार दर्जन से अधिक नेताओं ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया। इनमें बसपा के पूर्व मंत्री बाबू लाल भंवरा, व सपा के टिकट पर पिछले वर्ष प्रयागराज मेयर के पद पर प्रत्याशी रहे अजय श्रीवास्तव भी शामिल हैं। बुधवार को सिविल लाइन स्थित पार्टी कार्यालय में सपा बसपा के नेताओं को माला पहनाकर व मुंह मीठा कराकर पार्टी में शामिल किया गया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की आज भाजपा का कुनबा फिर एक बार बढ़ गया है। सभी का स्वागत है और उम्मीद है की पार्टी का दामन थामने वाले पार्टी के लिए समर्पण भाव से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान में अब बहुत ही कम समय रह गया है इसलिए अब सभी कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से लग जाएं और हर हाल में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास करें। डिप्टी सीएम ने पार्टी में शामिल हुए लोगों को बधाई दी। महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा की नरेंद्र मोदी पर विश्वास का परिणाम है कि आज भाजपा परिवार का दिन पे दिन विस्तार हो रहा है। महापौर गणेश केसरवानी ने कहा की भाजपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएं इसी उम्मीद के साथ सबका स्वागत है। इस अवसर पर फूलपुर लोकसभा प्रभारी बालेंदु मणि त्रिपाठी, संयोजक विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, महापौर गणेश केसरवानी, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल, अवधेश चंद्र गुप्ता, अरविंद सिंह सहसंयोजक प्रदेश विधि प्रकोष्ठ आशुतोष पांडे लवलेश मिश्रा जयवर्धन त्रिपाठी रवि केसरवानी, विक्रमजीत भदौरिया, कुंज बिहारी मिश्रा, संजय गुप्ता, मीडिया प्रभारी फूलपुर लोकसभा चुनाव संचालन समिति प्रयागराज महानगर विवेक मिश्र, प्रशांत शुक्ला, राकेश भारती, कुलदीप मिश्र, दीप द्विवेदी आदि उपस्थित थे।