डिजिटल जालसाजी से बचने के लिए लोगो को किया गया जागरूक

प्रयागराज, (प्रमोद बाबू झा चंद्र मणि मिश्र)
जीपी डब्लू एऔर निदेशक हेल्पज इंडिया लखनऊ द्वारा   पेन्सिल एसोसिएशन एन्ड सीनियर सिटिजन्स हेतु डिजिटल सेफ्टी ट्रेनिंग प्रोग्राम फार इल्डर्स का  आयोजन दिनांक  28/12/23. को प्रयागराज स्थित  आधारशिला  वृद्धाश्रम   नैनी, प्रयागराज मे  दोपहर12:00 से 4:00 तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हेल्पज इंडिया लखनऊ के कोऑर्डिनेटर रश्मि मिश्रा जी द्वारा मोबाइल से नेट बैंकिंग  ऑनलाइन सामान बुकिंग ओला कैब की बुकिंग विभिन्न प्रकार के लाभ देने के उद्देश्य एस ई फ्रॉड व्यक्ति व उनके द्वारा ओ टी डी नंबर की मांग की जाती है उससे  बचने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आर0 एस0 वर्मा  आईएएस ( से0नि0) गवर्नमेंट पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन प्रयागराज के अध्यक्ष  के द्वारा अपने साथ हुए तीन  बार घटित   क्राइम की घटना  बताई गई  एवं उससे बचने के सुझाव दिए गए कार्यक्रम के आयोजक आधारशिला वृद्ध आश्रम के डायरेक्टर गोस्वामी शशांक भारती जी द्वारा अपने साथ हुई घटना के संबंध में  जानकारी देने के साथ  उससे बचने की विस्तृत जानकारी दी गई आश्रम में निवासरत माता-पिता जी द्वारा भक्ति संगीत गायन की प्रस्तुति की गई संरक्षक पीके सिन्हा जी द्वारा फिल्मी गीत की प्रस्तुति की गई सभी लोगों ने फिल्मी गीत एवं भक्ति संगीत का भरपूर आनंद लिया गया
 कार्यक्रम में श्री आर एस वर्मा अध्यक्ष श्री डॉ पी के सिन्हा
 संरक्षक डॉक्टर सुधा प्रकाश उपाध्यक्ष डॉ बीके श्रीवास्तव सचिव पीसीएल श्रीवास्तव संयुक्त सचिव  आर डी चौ रसिया चौरसिया संयुक्त सचिव साधु शरण सेक्टर ऑफिसर अरविंद मालवीय मीडिया प्रभारी ए के मिश्रा दूरदर्शन केंद्र डॉक्टर सुरेश चंद इंदराज  सिंह जी डॉक्टर पीसी केसरी मुन्ना जी डीएन पांडे से एस,एस उपाध्याय सत्य प्रकाश आर डी कुशवाहा डा कुशवाहा  वेद प्रकाश जी शिवेंद्र प्रताप सिंह  सत्येंद्र प्रताप सिंह अशोक श्रीवास्तव हर्ष सिंह आदि पेंशनर्स एवं पदाधिकारी उपस्थित थे  शीतला प्रसाद  श्रीवास्तव प्रबंधक  द्वारा  आए हुए सभी लोगों का आभार  प्रकट करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई

Related posts

Leave a Comment