डा. ज्ञानेश पाण्डेय बने असिटेंट प्रोफेसर, प्रसन्नता

प्रतापगढ़। सगरा सुंदरपुर क्षेत्र के डांडी पूरे झलिहन गांव के डा. ज्ञानेश पाण्डेय ने लोक सेवा आयोग द्वारा असिटेंट प्रोफेसर के चयन मे सफलता लेकर ग्रामीण प्रतिभा का परचम लहराया है। गांव के पूर्व सूबेदार चंद्रभाल पाण्डेय के पुत्र ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा मे यह उपलब्धि हासिल की। डा. ज्ञानेश ने सफलता का श्रेय पिता चंद्रभाल पाण्डेय तथा मां गीता देवी को दिया। सफलता पर गांव के राकेश पाण्डेय, रमेश पाण्डेय एडवोकेट, संजय शुक्ल, कैप्टन अष्टभुजा प्रसाद त्रिपाठी, प्रधान अनिल तिवारी, कृष्णदेव शुक्ल, श्यामशंकर पाण्डेय, बलराम पाण्डेय, शिवम त्रिपाठी, अनिल तिवारी आदि ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार करते दिखे।

Related posts

Leave a Comment