प्रयागराज । परिषदीय विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं हेतु वर्ष 2022-23 के लिए योग प्रतियोगिता का आयोजन डायट प्रयागराज में मंगलवार किया गया | कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से परिषदीय विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता आलोक तिवारी द्वारा किया गया | कार्यक्रम के संयोजक संस्थान के प्रवक्ता शशांक सिंह रहे। निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में शिक्षक वर्ग संविलियन विद्यालय बंदरी होलागढ़ के विनोद कांत सिंह प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान पर संविलियन विद्यालय अमोरा मैजा ब्लॉक के प्रवीण कुमार द्विवेदी रहे । जबकि तृतीय स्थान पर संविलियन विद्यालय बादलपुर बहरिया के अनूप कुमार पांडे रहे। शिक्षिकाओं के वर्ग में प्राथमिक विद्यालय कुरिया चाका ब्लाक की अंजली मौर्य , द्वितीय स्थान पर प्राथमिक विद्यालय जमोली, चाका की प्रतिमा गुप्ता तथा तृतीय स्थान पर संविलियन विद्यालय बालाडीह, होलागढ़ की रक्षा जायसवाल रही । निर्णायक मंडल में श्रीमती आशा सिंह, श्रीमती रचना भटनागर श्रीमती श्वेता सिंह, अरविंद कुमार मिश्रा, गुंजन सिंह, देवेंद्र कुमार शुक्ला रहे। कार्यक्रम में संस्थान के प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी, अमित सिंह, अब्दुल संजय यादव, हरकेश यादव तथा प्रशिक्षु विपिन कुमार कुशवाहा मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि शिक्षक शिक्षिकाओं के वर्ग से प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागी राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...