डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप द्वारा झण्डारोहण कार्यक्रम संपन्न

प्रयागराज।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्रयागराज में 15 अगस्त 2022 को अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 75 वें स्वतन्त्रता दिवस के समारोह का शुभारम्भ उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य  राजेन्द्र प्रताप द्वारा झण्डारोहण कार्यक्रम से हुआ इसके पश्चात् प्राचार्य  राजेन्द्र प्रताप द्वारा  मंत्री बेसिक शिक्षा  संदीप सिंह का संन्देश उपस्थित सभी लोगों को पढ़कर सुनाया गया उक्त के कम में संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता  शिव नारायण सिंह द्वारा निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद का संदेश वाचन किया गया। इसके पश्चात्  राजेश कुमार पाण्डेय एवं  अब्दुल मोहयी द्वारा भूमि पर मानव श्रृंखला के रूप में भारत का मानचित्र बनाया गया साथ ही 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मानव ऋखला के रूप में 75 बनाया गया जिसमें डी०एल०एस० प्रशिक्षुओं के साथ समस्त डायट सदस्यों की प्रतिभागिता रही । पुनः समस्त स्टाफ एवं प्रशिक्षुओं ने भरपूर उत्साह के साथ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से सुभाष चौराहा, सिविललाइन्स, प्रयागराज तक तिरंगा यात्रा रैली निकाली जो वहां से डायट वापस आकर समाप्त हुई यहां सूक्ष्म जलपान के पश्चात रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें डायट प्रवक्ताओं एवं डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं ने बढचढ कर प्रतिभाग किया और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया इसके पश्चात डायट के खेल प्रांगण में बालीवाल एवं बैडमिंटन की प्रतियोगितायें आयोजित की गई ।

Related posts

Leave a Comment