डायट प्राचार्य के मार्गदर्शन गणित किट के प्रयोग पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

गुणवत्ता पूर्ण एवं समझ आधारित शिक्षण का आधार स्तंभ- राजेंद्र प्रताप*
प्रयागराज।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में उप शिक्षा निदेशक एवं डायट प्राचार्य के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में परिषदीय  स्तर के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के कुल 800 शिक्षकों का गणित विषय से संबंधित   गतिविधि आधारित शिक्षण विधियो एवं गणित किट के प्रयोग पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन प्राचार्य के आशीर्वचन एवं प्रमाण पत्र वितरण के फल स्वरुप संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य ने अपने संबोधन में बताया कि अगर गणित शिक्षण को बेहतर बनाना है तो इससे संबंधित शिक्षण अधिगम सामग्री के प्रयोग का ज्ञान आवश्यक है। इसमें यहां पर सीखी हुई  नवीन विधियों का प्रयोग कर शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को रुचिकर, सरल एवं  बोधगम्य आधारित बनाने में गणित किट की भूमिका अहम है। अतः आप सभी इस प्रशिक्षण में जो गणित किट के प्रयोग एवं नवाचार से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त किया है उसे आत्मसात कर अपने- अपने विद्यालय में जाकर गुणात्मक एवं प्रभावकारी शिक्षण कार्य करते हुए गणित के प्रति छात्रों के रुझान को और भी आकर्षित कर सकतें हैं। जो कि एक शिक्षक का बच्चों के बच्चों तथा विषय के प्रति प्रथम उत्तरदायित्व है। प्रशिक्षण में सीखे गए तकनीकियों का प्रयोग करते हुए शासन के अनुरूप आप सभी अपने विद्यालयो  के बच्चों को निपुण बनाते हुए विद्यालय को निपुण   बनाने हेतु कार्य करें यही मेरी आप लोगों के लिए शुभकामना है।कार्यक्रम में डायट प्रवक्ता अखिलेश सिंह के साथ-साथ समस्त परिवार की सहभागिता रही। उक्त जानकारी डायट एल्युमिनी विपिन कुमार कुशवाहा ने दिया।

Related posts

Leave a Comment