प्रयागराज ।
निपुण भारत मिशन के अंतर्गत महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद प्रयागराज में एसआरजी, ए.आर.पी. द्वारा चयनित विद्यालय एवं शिक्षक संकुल विद्यालयों का निपुण आंकलन डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप के नेतृत्व में किया जा रहा है, जिसमे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट प्रयागराज विपिन कुमार, एवं डी.सी. ट्रेनिग के देखरेख में किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जनपद के 1982 परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों का भाषा एवं गणित का निपुण आंकलन 28 नवंबर 2023 से प्रारंभ किया गया है। निपुण आंकलन कार्य हेतु डायट के डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं की ड्यूटी लगाई गई है। निपुण आंकलन जनपद प्रयागराज में रोस्टर वाइस दिनांक 13 दिसंबर 2023 तक प्रस्तावित है। प्रथम दिवस में निपुण कार्य विकास खंड जसरा, शंकरगढ़, कौंधियारा, प्रतापपुर समेत विकासखंडों में 152 परिषदीय विद्यालयों में निपुण आंकलन कार्य कराया गया। निपुण आंकलन कार्य हेतु डायट प्राचार्य एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने स्तर से समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, डायट मेंटर्स, ए.आर.पी. एवं परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है।