डायट प्राचार्य के निर्देशन में राखी एवं मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न

डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप को प्रशिक्षुओं ने हैंडमेड राखी बांधी
प्रयागराज।
 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में राखी तथा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन  उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट, प्रयागराज राजेंद्र प्रताप द्वारा किया गया। जिसमें राखी-विजेता – मोनिका प्रजापति (2023 बैच वर्ग तथा मेहंदी विजेता- प्रियंका कोटार्य (2023 बैच तथा आस्था तिवारी ( 2023 बैच) रही। अंत में राखी प्रतियोगिता की विजेता प्रतिभागियों ने प्राचार्य को राखी बांधी। प्राचार्य ने डायट परिवार तथा समस्त डीएलएड प्रशिक्षुओं को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं प्रेषित किए। राखी एवं मेहंदी प्रतियोगिता डायट प्रवक्ता निधि मिश्रा एवं वर्तिका कुशवाहा के निर्देशन में हुआ। जिसमें समस्त डायट प्रवक्ता तथा डीएलएड प्रशिक्षु उपस्थित रहे। इसके साथ डायट प्रयागराज में परिषदीय शिक्षकों का जीवन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन प्राचार्य के निर्देशन में संपन्न हुआ प्रशिक्षण समापन पर डायट प्राचार्य ने सभी प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिए, उक्त जानकारी डायट एल्युमिनी विपिन कुमार कुशवाहा ने दिया।

Related posts

Leave a Comment