प्रयागराज।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में नशा विरोधी पखवाड़ा के अंतर्गत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के तत्वाधान में आयोजित संगोष्ठी का ऑनलाइन अनुश्रवण किया गया तथा नशा और ड्रग्स के सेवन न करने का संकल्प लिया गया।डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप एवं वरिष्ठ प्रवक्ता शिव नारायण सिंह व विपिन कुमार, प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता रत्ना यादव एवं ममता यादव, प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी, डॉ अंबालिका मिश्रा, डॉ अब्दुल मोहयी, वीरभद्र प्रताप, रिचा राय, अमित सिंह, अखिलेश सिंह, शबनम, सुरभी सिंह, वर्तिका कुशवाहा , शशांक ,निधि मिश्रा, राजेश पांडे ,रामबाबू शुक्ला, मनीषा प्रकाश, रश्मि चौरसिया के साथ – साथ डायट परिवार के शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं डायट तथा निजी डीएलएड कॉलेज के प्रशिक्षुओ की इस कार्यक्रम में सहभागिता रही। कार्यक्रम में एनसीबी से आदर्श त्रिपाठी ने नशा मुक्ति के बारे में बताते हुए कहा कि यह सभ्य समाज पर अपना दुष्प्रभाव डालती है। इस पखवाड़ा का विशेष ध्येय वाक्य ” एक युद्ध नशे के विरुद्ध “जीवन को हां कहे ड्रग्स को ना कहें” है ।कार्यक्रम में कार्यक्रम के नोडल राजेश पांडे और वीरभद्र प्रताप तथा पंकज कुमार यादव ने नशा एवं ड्रग्स के दुष्प्रभाव से प्रशिक्षुओ को अवगत कराया। इस कार्यक्रम में सभी लोगों द्वारा ऑनलाइन नशा विरोध से संबंधित शपथ ग्रहण किया गया, एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया। उक्त जानकारी विपिन कुमार कुशवाहा ने दिया।