प्रयागराज। डाँ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ऐसे महापुरूष थे जो राष्ट्र को सर्वोपरि समझा। जनसंघ ने पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल विहारी बाजपेई के नेतृत्व मे निरंतर संघर्ष चलता रहा। उसी के परिणाम से 1984 से दो सीटो वाली भारतीय जनता पार्टी आज 303 सीटे जीतकर विश्व की सबसे बडी़ पार्टी बनी है। आज डाँ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनो का भारत बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे धारा 370 और 35A को हटाकर उनके सपनो को साकार किया। उक्त बाते डाँ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर जिला कार्यालय प्रयागराज मे गुरूवार को यमुनापार जिले की संगोष्ठी के आयोजन में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कही। और बताया डाँ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का ही नारा था देश मे दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नही चलेगा,नही-चलेगा। और इसे भाजपा मोदी के नेतृत्व मे पूरा करके श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया है। भाजपा का जीवन संघर्षो और राष्ट्रवाद से भरा अंतिम छोर के व्यक्ति के उत्थान के लिए समर्पित रहा और आगे भी रहेगा।श्री यादव ने बताया कि आज अगर पश्चिम बंगाल पाकिस्तान का अंग बनने से बचा है तो वह डाँ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की देन है। काग्रेस के माध्यम से विधानसभा गए श्यामाप्रसाद मुखर्जी विधान सभा से इस्तीफा दे दिए। उधोग मंत्री रहते हुए मतभेद के कारण किस प्रकार इस्तीफा दिया। उनका अभियान स्वादेशी का निर्माण था और राष्ट्र की सुरक्षा संरक्षा प्रथम था। श्री यादव ने कार्यकर्ताओ का आह्वान करते हुए कहा हमे 6 जुलाई तक डाँ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बिचार त्याग, वलिदान, समर्पण और राष्ट्रवाद के जीवन को बूथो तक के कार्यकर्ताओ को बताना होगा, पहुचाना होगा। भाजपा यमुनापार जिला संगोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने किया और मंचस्थ मुख्य अतिथि को बुके एवं अंगवस्त्रम् भेंट कर स्वागत अभिनंदन व आभार व्यक्त कर मुख्य अतिथि को समृति चिंह भेंट करते हुए कहा कि आज हम डाँ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके भारत माँ के लिए समर्पित होने और बलिदान देने पर श्रष्दाजंलि अर्पित करता हूँ। उनके बलिदान को आज पूरा देश नमन् कर कृतज्ञता जता रहा है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के जिला संयोजक जय सिंह पटेल ने विशिष्ट अतिथियो का माल्यापर्ण करते हुए अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर पिछडा़ मोर्चा क्षेत्रिय अध्यक्ष अश्वनी पटेल,किसान मोर्चा क्षेत्रिय उपाध्यक्ष रमाकांत विश्वकर्मा,पिछडा मोर्चा क्षेत्रिय उपाध्यक्ष दिलीप चौरसिया,जिला उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी,जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतर्वेदी आदि ने भी जिला संगोष्ठी पर डाँ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व कृत्तृत्व पर विचार व्यक्त कर श्रष्दांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री प्रकाश शुक्ल ने किया। इस अवसर जिला पदाधिकारी मोर्चा,प्रकोष्ठ,विभाग के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...