डाँ. वाचस्पति,नीलम करवरिया,पियूष रंजन निषाद ने किया नामाकंन

भाजपा-अपनादल-निषाद पार्टी के दिग्गज नेता व कार्यकर्ता रहे उपस्थित
डाँ. वाचस्पति ने जनप्रतिनिधियों से आशीर्वाद लेकर किया नामाकंन
प्रयागराज। यमुनापार के विधानसभा  बारा,करछना,मेजा में अपनादल-निषाद पार्टी-भाजपा के प्रत्याशियों ने सोमवार को शुभमुहूर्त मे भगवान का पूजन-अर्चन करके नामांकन पत्र दाखिल किया। कोरांव विधानसभा भाजपा प्रत्याशी राजमणि कोल मंगलवार को करेंगे नामांकन।
सोमवार को बारा विधानसभा अपनादल-निषाद पार्टी-भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी डाँ.वाचस्पति ने सुबह 2 सेटो मे नामांकन किया साथ मे अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल रहे। डाँ. वाचस्पति ने कैबिनेट मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नन्दी, सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी, जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती, विधायक मेजा नीलम करवरिया का आशीर्वाद लेकर योगी-मोदी के संकल्पों के साथ विजय का आशीर्वाद लिया।
निषाद पार्टी-अपनादल-भाजपा के विधानसभा करछना प्रत्याशी पियूस रंजन निषाद ने सांसद के साथ नामांकन किया। उसके बाद मेजा विधानसभा से विधायक नीलम करवरिया ने घड़ी से शुभमुहूर्त देखकर थोड़ा इंतजार कर सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी, जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती,प्रेम शंकर सिंह आदि के साथ नामांकन पत्र दाखिल करते हुए प्रक्रिया को पूर्ण किया। भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद के नारे संग कार्यकर्ताओ का हूजूम परिसर के बाहर मौजूद रहा। जिसमे प्रमुख रूप से वरिषठ भाजपा नेता प्रेम शंकर सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष डाँ. वीके सिंह,पूर्व विधायक दीपक पटेल, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी,संतोष त्रिपाठी,अरूण सिंह,त्रिवेणी प्रसाद पांडेय,नाथू गुप्ता,प्रकाश शुक्ला प्रचंड आदि के साथ भारी संख्या मे कार्यकर्ताओ समर्थको का हूजूम उपस्थित रहकर विभिन्न नारो के माध्यम से उत्साहित दिखें और पुनः भाजपा सरकार बनाने का संकल्प लिया।

Related posts

Leave a Comment