डबल इंजन की सरकार ने भ्रष्टाचार और अन्याय को दोगुना कर दिया है-विजमा यादव

उतरांव/ प्रयागराज।
जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे उम्मीदवारों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो रही है। वही कहरा गांव निवासी मोहम्मद चांद अंसारी द्वारा समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा प्रत्याशी विजमा यादव रही।वरिष्ठ सपा नेता चांद रॉयल कैफे व बबलू फतुहा द्वारा मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि डबल इंजन की सरकार ने भ्रष्टाचार और अन्याय को दोगुना कर दिया है। विधानसभा क्षेत्र की बहुत सारी समस्याएं हैं जीतने के बाद सारी समस्याओं का निस्तारण करना पहली प्राथमिकता होगी। यह लोगों से वादा कर रही हूं।विधायक प्रत्याशी विजमा यादव का कहना है कि रैली निकालकर जनता को परेशान करना उद्देश नहीं है। हम पब्लिक के बीच में जाकर उनसे मिल रहे हैं। शक्ति प्रदर्शन करने का अभी सही समय नहीं है।कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद चांद अंसारी  द्वारा की गई।वही चांद रॉयल कैफे ने अपने संबोधन में कहा कि विधानसभा की सबसे मजबूत प्रत्याशी विजमा यादव हैं। यह समाजवादी पार्टी की ऐसी नेत्री हैं जो सभी के सुख दुख में सम्मिलित होकर उन्हें बांटने का काम करती हैं।उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से 27 फरवरी को साइकिल के निशान पर मतदान करने की अपील की। आयोजक अंसार अंसारी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा अध्यक्ष योगेश पाल व सह सन्चालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ परवेज ने बखूबी किया। उक्त अवसर पर राजबहादुर यादव,मनोज यादव, मोहम्मद अरशद,मोहम्मद अंसार, फिरदोस उर्फ नाटे, मुस्तफा, सपा नेता फैयाज मंसूरी, पिंटू नक्वी, मोहम्मद खुर्शीद,अच्छे कोटेदार आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment