प्रयागराज ।
हाड़ कपाती इन सर्द रातों में कोई गर्म कपड़ों की बिना और ऊनी वस्त्रों के कमी के चलते अहसाय ना महसूस करें, इसके लिए प्रयागराज के नैनी स्थित आधारशिला वृद्धाश्रम में महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने इस हाड़ कपकपाती ठंड के मौसम में वृद्धाश्रम के प्रत्येक वृद्ध सदस्यों के लिए सर्दी के बचाव हेतु कम्बल वितरित किया एवं श्रद्धापूर्वक वितरण करने के उपरान्त सभी वृद्ध सदस्यों से आर्शीवाद प्राप्त किया ।
महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कहा कि – ” बड़ों एवं बुजुर्गों का आशीर्वाद जीवन में बहुत काम आता है। बहुत कम लोगों को मां-बाप की सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है, हम लोग ख़ुद को बहुत सौभाग्यशाली समझते हैं कि यहां आकर उनका दुःख- दर्द बाटने के साथ-साथ उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का मौका मिला है हमें न सिर्फ ठंड में बल्कि अन्य मौसम में भी अपने इन वृद्धजनों की सेवा करनी चाहिए और हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाना चाहिए।