प्रयागराज। थरवई थाना क्षेत्र के बेरूई राम नगर गांव के समीप ट्रैक्टर की टक्कर से हाईस्कूल के छात्र की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हादसे की सूचना परिजनों को दे दिया है।
थरवई के आमलहिया गांव निवासी राम कैलाश पाल का 16 वर्षीय बेटा सत्यांशु पाल गुरूवार की सुबह मोटर साइकिल से हाईस्कूल की परीक्षा देने गया था। परीक्षा देकर वापस लौटते समय उसकी मोटर साइकिल में एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर से सत्यांशु पाल घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस उक्त छात्र को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ले जा रही थी कि उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दे दिया है। शव को पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए अन्त्य परीक्षण के लिए शव विच्छेधन गृह भेज दिया।