ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत

प्रयागराज। घूरपुर थाना क्षेत्र में भीटा पहड़ी के समीप सोमवार की सुबह ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मोटर साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
लालापुर थाना क्षेत्र के भिल्लोर पण्डुवा गांव निवासी शिवबली पाल का 19 वर्षीय बेटा दिलीप पाल सोमवार की सुबह घर से मोटर साइकिल लेकर किसी काम के लिए घूरपुर जा रहा था। रास्ते में घूरपुर के भीटा पहड़ी गांव के समीप उसकी मोटर साइकिल में एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे दिलीप की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही उसके परिजन पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की।

Related posts

Leave a Comment