प्रयागराज। सोरांव थाना क्षेत्र फाफामऊ बसना नाला पुल के समीप गुरूवार दोपहर बाद ट्रैक्टर की टक्कर से मोटर साइकिल सवार पूर्व प्रधान की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
सोरांव के मलाक हरहर गांव निवासी कृष्णानन्द चैरसिया 55 पुत्र राममूर्ति पूर्व प्रधान थे। बताया जा रहा है कि गुरूवार दोपहर किसी काम से मोटर साइकिल लेकर शहर जाने के लिए निकला। रास्ते में फाफामऊ के बसना नाला पुल के समीप उसकी मोटर साइकिल में एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस उपचार के लिए तत्काल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय लेकर पहुंची। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की।