ट्रेन में गूंजी किलकारी

आज दिनांक 08.11.2021 को सायंकाल गा.सँ. 05955 में यात्रा कर रही कूच बिहार की निवासी श्रीमती मामुनि निशां को अचानक प्रसव पीड़ा हुई जिसकी सूचना ट्रेन कंडक्टर ने नियंत्रण कक्ष को दी। गाड़ी के 19:10 पर प्रयागराज आगमन पर डॉ आशीष अग्रवाल ने प्रसव प्रक्रिया पूर्ण कराई और बताया कि माँ और नवजात शिशु पूर्णतः स्वस्थ्य हैं।

ये ट्रेन के एस -1 कोच के 73-78 बर्थ पर परिवार के साथ नलबारी से दिल्ली की यात्रा कर रही थी। परिवार की मांग पर और जच्चा बच्चा दोनो को स्वस्थ देखते हुए उनको आगे की यात्रा की अनुमति प्रदान की गई । महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री प्रमोद कुमार नवजात शिशु और उसके परिवार को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related posts

Leave a Comment