लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से मुज़फ्फरपुर की यात्रा कर रही श्रीमती सायरा खातून ने दिया बच्ची को जन्म
रेलवे चिकित्सक एवं टीम ने सुनिश्चित कराया सुरक्षित प्रसव
आज दिनांक 16.12.2021 को प्रात:काल गाड़ी संख्या 11061 में लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से मुज़फ्फरपुर की यात्रा कर रही श्रीमती सायरा खातून पत्नी साबित अहमद आयु 25वर्ष को अचानक प्रसव पीड़ा हुई जिसकी सूचना ट्रेन कंडक्टर ने 08.52 पर प्रयागराज स्थित नियंत्रण कक्ष को दी और तत्काल ही रेलवे चिकित्सक को स्टेशन आने के लिए सूचना दी गई। गाड़ी के 09:50 पर प्रयागराज जं आगमन पर से पूर्व ही डॉ आशीष अग्रवाल अपनी चिकित्सीय टीम के साथ उपस्थित थे। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने पर प्रसव प्रक्रिया पूर्ण कराई और डा आशीष ने बताया कि माँ और नवजात बच्ची पूर्णतः स्वस्थ हैं और प्रथम दृष्टया किसी भी प्रकार की कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं दिख रही थी बच्ची का वजन लगभग 03 किलोग्राम है।
ट्रेन के बी -2 कोच के 33-36 बर्थ पर यात्रा कर रहा यह परिवार सीतामढ़ी का निवासी है। परिवार की मांग पर और जच्चा- बच्चा दोनो को स्वस्थ देखते हुए उनको आगे की यात्रा की अनुमति प्रदान की गई । आवश्यक उपचार एवं दवा प्रदान करने के उपरांत यह अनुमति प्रदान की गई। महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री प्रमोद कुमार ने नवजात शिशु और उसके परिवार को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान डा आशीष अग्रवाल के साथ टीम में सुश्री कल्पना दुबे –नर्स , ड्रेसर श्री घनश्याम दूबे एवं महिला सहायक सुश्री अनीता थीं। पूरी टीम का परिजनों ने धन्यवाद दिया और रेल प्रशासन की त्वरित कार्यवाही की सराहना की।