ट्रक लूट की झूठी सूचना देने पर आरोपियों पर शांतिभंग मे पाबंदी

 प्रतापगढ़। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र से मंगलवार की रात ट्रक लूट की झूठी सूचना देने को लेकर पुलिस ने सभी आरोपियो पर शांतिभंग की कार्रवाई की है। पुलिस ने गुरूवार को आरोपी संतोष सिंह निवासी भरतपुर जनपद अमेठी, पुष्पेन्द्र कुमार निवासी पूरे मंगल पाण्डेय अमेठी तथा रवीन्द्र कुमार अमेठी एवं शंकरलाल पूरनपुर नसीराबाद रायबरेली व कल्लू निवासी दांदूपुर थाना लालगंज प्रतापगढ़ को पूछताछ के बाद झूठी सूचना को लेकर कडी नसीहत दी। हालांकि दोनो पक्षो ने थाने मे लेनदेन के विवाद को लेकर हुई गलती का लिखित सुलहनामा भी दिया। इसके बावजूद पुलिस ने लूट जैसी गंभीर अपराध की सूचना को लेकर आरोपियों को शांति भंग कर एसडीएम कोर्ट भेज दिया। कोर्ट ने आरोपियो को मुचलके पर रिहा कर दिया। बतादें मंगलवार की देर रात ओवरलोड ट्रक को मोंरग के लेनदेन के विवाद मे लूट लिये जाने की पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई थी। जिस पर संग्रामगढ़ थाने से लालगंज की ओर निकली ओवरलोड ट्रक को नगर के संगम चौराहे पर पुलिस ने धर दबोचा। सूत्रों के मुताबिक ट्रक लूट की घटना से अंजान बनने की बात सामने आने पर जिले के एएसपी पश्चिमी दिनेश द्विवेदी ने संग्रामगढ़ कोतवाल तुषारदत्त त्यागी को कडी फटकार भी लगाई। एएसपी के सख्त तेवर के चलते लालगंज पुलिस ने भी सुलहनामे के बावजूद आरोपियो के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की। 

Related posts

Leave a Comment