ट्रक ने पिता और 3 बच्चों को कुचला, मौके पर मौत

ट्रक बैक करने के दौरान हुआ हादसा

बच्चों को क्या पता कि जिस जगह पर हर रोज मिलती थी नींद वहीं मिल जाएगी मौत

नैनी,प्रयागराज। नैनी कोतवाली अंतर्गत लेप्रोशी चौराहे के समीप एक ट्रक चालक ने वाहन को बैक करते हुए पिता समेत 3 बच्चों के ऊपर ट्रक चढ़ाते हुए कुचल दिया। जिससे मौके पर ही चारों की मौत हो गई। परिवार के बच्चों को क्या पता कि जिस जगह पर हर रोज मिलती थी नींद वहीं मिल जाएगी मौत।
बुधवार की सुबह भोर में एक ट्रक निर्माणाधीन रेलवे पावर हाउस पर जा रहा था। उसी दौरान पिता समेत तीन बच्चों के ऊपर ट्रक चढ़ाते हुए रौंद दिया।
जिससे घटनास्थल पर ही चारों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना नैनी थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार हादसे में छोटे लाल (47) सागर (14), शबनम (13) और संगम (10) की मौत हो गई है। परिजनों को सूचना दे दी है। ट्रक को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

आपको बतादें कि नैनी में यमुना पुल के पास रेलवे का निर्माणाधीन पावर हाउस है। मजदूर छोटेलाल का परिवार इसी पावर हाउस में काम करता था। बुधवार सुबह करीब 3 बजे पूरा परिवार झोपड़ी के बाहर सो रहा था। तभी बालू से लदा ट्रक वहां से गुजरा। और ट्रक को बैक करते हुए परिवार के लोगों को रौंदता हुआ निकल गया।

नैनी थाना प्रभारी वैभव सिंह ने बताया- जिस समय घटना हुई उस समय ट्रक ड्राइवर ट्रक को बैक कर रहा था। पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया है। ट्रक के मालिक से संपर्क कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

सहायक पुलिस आयुक्त वरुन कुमार का कहना है कि रात में डेढ़ बजे पुलिस को हादसे में 4 लोगों के मरने की सूचना मिली थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसमें ट्रक चालक को कब्जे में ले लिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment