ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत

मीरजापुर। थाना कोतवाली देहात के करनपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत रीवा रोड ग्राम अहमलपुर के पास मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी करनपुर द्वारा मय फोर्स मौके पर पहुंच गये तो ज्ञात हुआ कि मोटर साइकिल सवार राहुल पुत्र सत्यनारायण निवासी बसनई बाजार थाना कोतवाली शहर 22 वर्ष, घनश्याम सेठ पुत्र स्व0 कृष्ण कुमार सेठ निवासी नेवढ़िया घाट थाना कोतवाली देहात 28 वर्ष मोटर साइकिल से दुबार रिश्तेदारी में जा रहे थे कि लालगंज की तरफ से आ रही ट्रक से टकरा गये और दोनों की मौके पर मृत्यु हो गई। थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा शव तथा ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा मौका मुआयना भी किया गया।

Related posts

Leave a Comment