टोल टैक्स के मामले में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की घोषणा का गावो मे हो रहा स्वागत

नारीबारी से प्रमोद बाबू झा, हाल ही में केंद्रियराष्ट्रीय राजमार्ग  सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी के बयान आया  है जिसमें उनके द्वारा कहा गया की टोल टैक्स के मामले मे आपके घर से 60 किमी के भीतर किसी भी टोल बूथ पर कोई टोल शुल्क देय नहीं है।   इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड से गुजरना होगा।जबकि 60किलोमीटर के बीच कोई टोल बैरियर नही होगा, इस बयान का टोल संचालक कितना पालन करते हैं यह तो आगे देखा जाएगा किंतु गडकरी  के संसद में कई गई  घोषणा का क्षेत्रीय जनों के द्वारा स्वागत किया गया हमारे प्रतिनिधि चंद्रमणिमिश्र ने बताया की लोगो  की शिकायत को देखे तो राष्ट्रीय राजमार्ग 30पर  हर्रो (गन्ने) टोल है जबकि रीवा रोड पर सोहागी घाट पर लगभग  25 किलोमीटर के भीतर टोल संचालित है , इस पर प्रयागराज सासद उज्ज्वल रमण सिंह  और रीवा सासद जनार्दन मिश्र पहल करे इससे छेत्र के किसानो मजदूरो और ब्यापारी लोगो का लाभ मिलेगा  शंकरगढ के समाजसेवी रामायण प्रसाद शुक्ला, पूर्व सैनिक संतोष सिंह प्रधान मवैया कला युवा समाज सेवी पंकज गुप्ता बाबा होटल चौकठा, सबलू मिश्र, चाकघाट बॉर्डर, दीपू पाठक, फरिहा ओझा ,
 सहित क्षेत्रीय लोगों में एक तरफ खुशी है किंतु  कहना हैकि आगे यदि इस नियम के विपरीत टोलकर्मी लोकल लोगों से जवरिया टोल टैक्स वसूली करेंगे तो इस पर संबंधित विभाग का दबाव जरूरी है

Related posts

Leave a Comment