प्रयागराज। टैगोर पब्लिक स्कूल के नवनियुक्त ‘स्टूडेंट कांउसिल’ का शपथ ग्रहण समारोह विद्यालय प्रांगण में आज सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक डॉ. आरके टण्डन और प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना तिवारी ने नवनियुक्त सौम्य पाठक हेडब्वॉय तथा साक्षी गुप्ता हेडगर्ल को विद्यालय ध्वज सौंप कर विद्यार्थियों में अनुशसन व्यवस्था कायम रखने की बागडोर सौंपी। इस वर्ष के लिए उद्भव बजाज एवं श्रेया खन्ना को हेड प्रिफेक्ट तथा अध्यन जायसवाल, दिव्यांश वैश, गीतिका
चावला, श्रुति चतुर्वेदी वाईस प्रिफेक्ट नियुक्त किये गये।
विद्यालय के चारों सदनों के कप्तान तथा उपकप्तान मोहम्मद अनस और मयंक पाठक (गीतांजली हाउस),
निलेश मिश्रा और अनुष्का अरोरा (लिपिका हाउस), सान्या शिव जायसवाल और सिद्धार्थ श्रीवास्तव (चित्रा
हाउस) तथा अर्नव जायसवाल और कुशाग्र मालविया (वर्षा हाउस) ने अपने-अपने सदन का ध्वज लेकर
मार्च पास्ट किया। विद्यालय के शिक्षक सौरभ मल्होत्रा ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को सत्य एवं कर्तव्यनिष्ठा के पालन की शपथ दिलायी तत्पश्चात नवनियुक्त हेडव्वॉय सौम्य पाठक ने चयनित पदाधिकारियों तथा अनुशासन
समिति के सदस्यों को विद्यालय के नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना तिवारी एवं वरिष्ठ शिक्षकों ने कार्यकारिणी सदस्यों को बैज व शैशे पहनाए । कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रबंधक डॉ आर. के. टण्डन ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय के 35वें वर्ष में नवनियुक्त छात्र पदाधिकारियों से अनुशासन, आत्मसंयम व दृढ निश्चय के द्वारा विद्यालय को नई ऊँचाई प्रदान करने तथा अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुँचने की कामना करते हैं।
प्रधानाचार्या ने नवनियुक्त कार्यकारणी को हार्दिक बधाई दी तथा उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति संकल्पबद्ध रहने के लिए प्रेरित किया और कहा कि नवगठित अनुशासन समूह अध्यापकों एवं विद्यार्थियों के मध्य सेतु का कार्य करेगें और सदैव याद रखें के कि जीवन के बाद भी अनुशासन हमें एक श्रेष्ठ नागरिक बनाने में सहायता करता है।
इस अवसर पर अंजली जायसवाल एवं राशिका यादव को सांस्कृतिक सचिव तथा अर्नव मिश्रा, विघ्नेश सिंह को विद्यार्थी पत्रिका परिषद का सम्पादक नियुक्त किया गया तथा अन्य 104 विद्यार्थियों को अनुशासन समिति सदस्य के रूप में शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर क्रीड़ा अध्यापक विजय राय, साधना मिश्रा, आशीष कुमार सौम्या सिंह राठौर एवं पूजा शर्मा के अतिरिक्त विद्यालय के सभी शिक्षक गण उपस्थित थे।