टैक्स जमा करने के मामले में Virat Kohli टॉप पर, जानें Top-5 में कौन-कौन खिलाड़ी हैं शामिल?

भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली रनों के मामले में ही नहीं बल्कि 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स अदा करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं हैरान करने वाली बात ये है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉप 20 में कहीं नहीं हैं। फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि विराट कोहली के अलावा महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर भी टॉप टैक्स पैयर्स में शामिल हैं।

बता दें कि, विराट कोहली भारत के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक हैं। वह टैक्स देने के मामले में भी पीछे नहीं हैं। 2024 के वित्तीय वर्ष में उन्होंने 66 करोड़ रुपये टैक्स जमा किया है। जिससे वह भारतीय हस्तियों के बीच पांचवें सबसे ज्यादा टैक्स पेयर्स बन गए हैं। वहीं रोहित शर्मा का नाम टॉप 20 टैक्स पेयर्स सेलिब्रिटीज की लिस्ट से गायब हैं।

जबकि एमएस धोनी ने 38 करोड़ रुपये टैक्स चुकाया है। वह छठे स्थान पर हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 2024 में भारत सरकार को 28 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है। इसके अलावा सौरभ गांगुल ने 23 करोड़ रुपये, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत ने भी क्रमश: 13 करोड़ रुपये और 10 करोड़ रुपये के योगदान के साथ सूची में जगह बनाई है।

2024 में भारत के टॉप-5 टैक्स पेयर्स

विराट कोहली- 66 करोड़

महेंद्र सिंह धोनी- 38 करोड़

सचिन तेंदुलकर-28 करोड़

सौरव गांगुली-23 करोड़

हार्दिक पंड्या- 13 करोड़

Related posts

Leave a Comment