टी20 विश्व कप के 36वें मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 33 रन से हरा दिया है। इस टूर्नामेंट में यह दक्षिण अफ्रीका की पहली हार है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है। अब भारत या दक्षिण अफ्रीका के हारने पर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। वहीं, इन दक्षिण अफ्रीका के आखिरी मैच में बारिश होने से भी पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने नौ ओवर में चार विकेट खोकर 69 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश की वजह से मैच रुका और काफी देर का खेल बर्बाद होने की वजह से दक्षिण अफ्रीका की पारी 14 ओवर की कर दी गई। अफ्रीकी टीम के सामने नया लक्ष्य 142 रन का था। इसका मतलब था कि आखिरी पांच ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 73 रन बनाने थे, लेकिन अफ्रीकी टीम पांच विकेट खोकर 39 रन बना पाई और मैच 33 रन से हार गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। मैच की चौथी गेंद में ही रिजवान आउट हो गए। उन्होंने चार रन बनाए। इसके बाद कप्तान बाबर भी 15 गेंद में छह रन बनाकर आउट हो गए। शान मसूद दो रन और मोहम्मद हैरिस 11 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए। 43 रन के स्कोर पर पाकिस्तान के चार विकेट गिर गए थे और टीम संघर्ष कर रही थी। इसके बाद इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद नवाज ने पारी को संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। इसके बाद नवाज विवादित तरीके से आउट हो गए।
हालांकि, इफ्तिखार ने शादाब खान के साथ भी बेहतरीन साझेदारी की दोनों ने छठे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान का स्कोर 177 रन तक पहुंचा दिया। अंत में पाकिस्तान की टीम नौ विकेट पर 185 रन बनाने में सफल रही। दक्षिण अफ्रीका के लिए यह स्कोर आसान नहीं था।