एनएसएस के शिविर में छात्राओं को किया गया जागरूक
प्रयागराज। नवयुग कन्या महाविद्यालय राजेन्द्र नगर के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की ओर से प्रथम एक दिवसीय शिविर का कार्यक्रम राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम “टीवी हारेगा देश जीतेगा” थीम के साथ सोमवार को आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं स्वागत पूर्व प्राचार्य डा सृष्टि श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारियों ने किया। मुख्य अतिथि का परिचय डा नेहा अग्रवाल ने दिया। राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम विषय के मुख्य वक्ता किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर यूनिट के विभागाध्यक्ष डा वेद प्रकाश थे। वैदिक काल से लेकर आज तक के तपेदिक या क्षय रोग के इतिहास पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि टीवी आज एक असाध्य रोग नहीं है बल्कि ठीक होने वाला रोग है ,इसके लिए डाट्स सहायता केन्द्र संचालित किये जाते हैं। प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्राओं को क्षय रोग के विषय में बतायें कि यह वंशानुगत बीमारी नहीं है। डा वेद प्रकाश ने बताया कि 1944 तक इस बीमारी की कोई दवा नहीं थी इसके बाद ही दवाओं के विकास के साथ ही सन्तुलित भोजन नर्सिंग केयर, स्वच्छ वातावरण पर ध्यान दिया गया! विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वाराक्षय रोगको आपातकाल की बिमारी घोषित किया गया था। उन्होंने कहा कि हर साल 4 लाख मौतें टीवी या तपेदिक रोग से होती है, विश्व में 27प्रतिशत भारत में तपेदिक रोगी हैं। कहा कि एड्स और कोरोना महामारी का प्रभाव भी सर्वाधिक तपेदिक रोगियों को प्रभावित करतीं हैं पहले 2017 तक नियंत्रण की बात की जाती थी किन्तु इस के बाद अब भारत सरकार पूरी तरह से उन्मूलन का कार्यक्रम चला रहीं हैं। डा वेदप्रकाश ने तपेदिक के लक्षणों और उनके उपचार पर भी छात्राओं को जागरूक किया । कार्यक्रम के अन्त मे छात्राओं के प्रश्नों का समाधान प्रश्नोत्तरी के माध्यम से किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम यूनिट की कार्यक्रम अधिकारी डा नीतू सिंह, द्वितीय यूनिट की कार्यक्रम अधिकारी डा नेहा अग्रवाल, तृतीय यूनिट की कार्यक्रम अधिकारी डा प्रतिमा घोष और चतुर्थ यूनिट की कार्यक्रम अधिकारी डा वन्दना द्विवेदी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन एवं विषय प्रवर्तन डा वन्दना द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम के अन्त मे धन्यवाद ज्ञापन डा नीतू सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला क्षय रोग नियंत्रण केन्द्र से रामजी वर्मा(डीपीपीएमसी)एवं अभय चन्द्र मित्रा के नेतृत्व में टीम उपस्थित रही।