प्रयागराज ।
राष्ट्रीय ऊर्जा मेला-2024 का आयोजन टाटा पावर – दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड, नई दिल्ली में विगत दिनों किया गया। इस कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताऔर विज्ञान माडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 8 से ज्यादा राज्यों के राज्य स्तर पर विजयी बच्चों ने प्रतिभागिता की। साथ में दिल्ली के शासकीय और पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। इस ऊर्जा मेला में डी ए वी सरदार पटेल पब्लिक स्कूल प्रयागराज के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया, इस कार्यक्रम में अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में अनन्या केसरी कक्षा – 8 ने प्रथम स्थान, आर्यव सिंह कक्षा – 6 ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया। छात्रों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय के चेयरमैन एवं सीईओ पी पी जी सी एल अशोक पांडा तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पांजली साहू ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।