टाइम मैगजीन ने Elon Musk को राष्ट्रपति की डेस्क पर बैठे दिखाया, Donald Trump ने उड़ाया मजाक

टाइम मैगजीन ने अपने ताजा कवर में एलन मस्क को अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर दिखाया है। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने अंदाज में टाइम मैगजीन पर निशाना साधा। ट्रंप से पूछा गया कि क्या उन्होंने टाइम का कवर देखा है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि नहीं, उन्होंने कवर नहीं देखा है और फिर पूछा कि क्या टाइम अभी भी कारोबार में है?टाइम मैगजीन के नए कवर में अरबपति एलन मस्क को ओवल ऑफिस में रेसोल्यूट डेस्क के पीछे बैठे दिखाया गया है। लाल बैकग्राउंड वाले कवर पर मस्क अमेरिकी और राष्ट्रपति के झंडों के बीच हाथ में कॉफी पकड़े राष्ट्रपति की डेस्क के पीछे बैठे नजर आ रहे हैं। इस कवर के साथ ही टाइम ने अपनी मैगजीन में ‘वाशिंगटन के खिलाफ एलन मस्क के युद्ध की अंदरूनी कहानी’ पर एक लंबा लेख भी छापा है। इसमें संघीय सरकार को उखाड़ फेंका गया, जिससे ‘लाखों सरकारी कर्मचारी DOGE प्रमुख की दया पर’ रह गए हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने जापानी प्रधानमंत्री इशिबा शिगेरू के साथ बैठक के दौरान व्हाइट हाउस में मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान ट्रंप से टाइम मैगजीन के ताजा कवर के बारे में सवाल पूछा गया। रिपोर्टर ने ट्रंप से पूछा, ‘क्या टाइम मैगज़ीन के कवर पर आपकी कोई प्रतिक्रिया है जिसमें एलन मस्क आपके दृढ़ निश्चयी डेस्क के पीछे बैठे हैं?’ इसपर राष्ट्रपति ने जवाब दिया, ‘क्या टाइम मैगज़ीन अभी भी कारोबार कर रही है? मुझे तो यह भी नहीं पता था।’

ट्रंप ने मस्क की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘जबरदस्त धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार और बर्बादी का पता लगाकर एलन बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं।’ ट्रंप ने मस्क को उस विभाग का प्रभारी बनाया है, जिसे दोनों व्यक्ति सरकारी दक्षता विभाग कहते हैं।

Related posts

Leave a Comment