झूठा निकला कोरोना वॉयरस से पीडित होने का मामला

प्रतापगढ़। लालगंज क्षेत्र के एक गांव मे दिल्ली से आये अधेड़ के कोरोना वॉयरस की गिरफ्त मे होने की सूचना से बुधवार की रात से ही गुरूवार तक पुलिस व स्वास्थ्य महकमा हलाकान रहा। गुरूवार को पुलिस केशवपुर गांव पहुंची तो परिजनों ने बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ्य है। पुलिस को भी दिल्ली से आये अधेड़ ने फोन पर बताया कि वह अभी बाहर है स्वयं अस्पताल पहुंच जाएगा। दोपहर बाद अधेड़ सीएचसी पहुंचा तो यहां जांच पडताल मे उसमे कोरोना वायरस के कोई लक्षण नही पाये गये। चिकित्सको ने उसे घर भेज दिया। 

Related posts

Leave a Comment