झाड़ियों में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्र के न्याय नगर कालोनी के समीप रविवार दोपहर बाद एक युवक का शव झाड़ियों में पाया गया। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर झाड़ियों में एक 35वर्षीय युवक का शव आस-पास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। बताया रहा है कि उसके एक हाथ में कविता लिखा है। उसके सिर एवं शरीर के अन्य स्थानों पर गम्भीर चोंटे दिखाई दे रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस सबसे पहले युवक के शव कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस अबतक यह नहीं निर्धारित कर पायी है कि उसकी मार्ग दुर्घटना में मौत हुई या फिर उसकी हत्या की गई है। उसकी पहचान भी देरशाम नहीं हो सकी।
पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आज दोपहर झाड़ियों में एक युवक का शव पाया गया। उसके सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोंट दिखाई दे रही है। उसकी पहचान के लिए प्रयास जारी है।

Related posts

Leave a Comment