झारखंड के दुमका में फिर से होगा चुनाव, हेमंत सोरेन ने छोड़ी अपनी सीट

झारखंड की पांचवीं विधानसभा के प्रथम सत्र के पहले दिन सोमवार को सबसे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा की सदस्यता के लिए शपथ ली। उनके बाद उनके मंत्रिमंडल के तीनों सहयोगियों ने विधानसभा सदस्यता की शपथ ली। राज्य की दो विधानसभा सीटों से विजयी हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट विधानसभा सीट से शपथ ग्रहण किया, जबकि अपनी परंपरागत विधानसभा सीट दुमका को उन्होंने छोड़ने का फैसला किया।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) स्टीफन मराण्डी ने विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री ने प्रोटेम स्पीकर का अभिवादन किया और नयी विधानसभा के लिए सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।मरांडी ने सबसे पहले मुख्यमंत्री एवं सदन के नेता हेमंत सोरेन को शपथ दिलायी। जिसके बाद उन्होंने उनके मंत्रिमंडल के तीन सहयोगियों कांग्रेस के डा. रामेश्वर उरांव, कांग्रेस के ही आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भोक्ता को शपथ दिलायी।मुख्यमंत्री ने विधानसभाध्यक्ष को लिखित तौर पर सूचित किया कि वह अपनी जीती गयी दूसरी सीट दुमका को छोड़ रहे हैं। विधानसभा के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस कदम का स्पष्ट आशय है कि उन्होंने दुमका विधानसभा सीट रिक्त कर दी है जिसके चलते छह माह के भीतर दुमका विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने होंगे।

Related posts

Leave a Comment