वैष्णवी तिवारी, मानवेन्द्र सिंह, आर्यन दूबे, कात्यानी श्रीवास्तव व विकास चतुर्वेदी रहे विद्यालय परिणाम में अव्वल
प्रयागराज | प्रो राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित स्थानीय ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज गंगापुरी रसूलाबाद प्रयागराज के प्रांगण में आयोजित वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह के घोषित परीक्षा परिणाम में कक्षा प्ले ग्रुप की छात्रा वैष्णवी तिवारी ने 99.07 प्रतिशत अंक, कक्षा पंचम के छात्र मानवेन्द्र सिंह ने 94.40 प्रतिशत अंक, अष्टम ‘ख’ के छात्र आर्यन दूबे ने 95.57 प्रतिशत, नवम ‘ख’ की छात्रा कात्यानी श्रीवास्तव ने 91.88 प्रतिशत अंक तथा एकादश ‘ख’ के छात्र विकास चतुर्वेदी ने 88.31 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने वर्ग में विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया।
प्रतिभा अलंकरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रो0 मुकुल शरद सुतावने जी (निदेशक, ट्रिपल आई० टी० झलवा, प्रयागराज) जी रहे, प्रो० एन०के० शुक्ला जी ( कुल सचिव , इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में इं0 हर्षवर्धन बाजपेई (विधायक, शहर उत्तरी प्रयागराज) व श्रीमान गणेश केसरवानी (महापौर, प्रयागराज) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीपार्चन, पुष्पार्चन एवं सरस्वती वन्दना से हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने उपस्थित अतिथियों का परिचय कराया तत्पश्चात उन्हें श्रीफल, अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।विद्यालय का सम्पूर्ण वृत्त विद्यालय के परीक्षा प्रमुख दीपक कुमार मिश्र ने प्रस्तुत किया एवं विद्यालय के वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा की। जिसके अनुसार विद्यालय की गृह परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय में कुल 1514 पंजीकृत विद्यार्थी थे। जिसमें बोर्ड परीक्षार्थियों को छोड़कर कुल 1185 छात्र गृह परीक्षा में सम्मिलित हुये। जिसमें 785 छात्र ससम्मान उत्तीर्ण हुये 333 प्रथम श्रेणी में तथा 67 छात्र द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण हुये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने शिक्षा के क्षेत्र में विद्या भारती द्वारा किये जा रहे प्रयोगों एवं प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की साथ ही उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि, ‘‘कम्प्यूटर क्रांति ने आज शिक्षा को आधुनिकतम प्रयोगों के साथ जोड़ते हुए जिस द्रुतगामी शिक्षण पद्धति कि व्यवस्थता की है उसने निःसन्देह मनुष्य के हाथो में ऐसी शक्ति दे दी है जिससे बटन दबाते ही इण्टरनेट पर समूचे ब्रहमाण्ड का ज्ञान पलक झपकते ही हमारी आँखो के सामने आ जाता है किन्तु इसका यह मतलब नहीं कि अध्यापक का अस्तित्व समाप्त हो गया। विद्याभारती के नेतृत्व में चल रहें सरस्वती शिशु मन्दिर एवं सरस्वती विद्या मन्दिर देश को शिक्षा के साथ साथ राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत संस्कारक्षम नागरिक प्रदान करने में महती भूमिका निभा रहें है।’’ छात्रों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने ने कहा कि सपने वे नहीं हुआ करते जिन्हें हम बन्द आँखो से देखते हैं सपने वे होते है जो हमें सोने नहीं देते छात्र/छात्राओं को ऐसे ही स्वप्न देखने चाहिए जो उन्हें सोने न दें। शिक्षा के साथ संस्कार सोने में सुहागा होता है और ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर गंगापुरी निश्चित रूप से प्रयागराज महानगर में शिक्षा और संस्कार के प्रति अपने कर्तव्य का सफलता से निर्वहन कर रहा है।’’ इस हेतु उन्होने विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र द्वारा किये जा रहे प्रयासों की भूरि-भूरि प्रसंशा की।
कार्यक्रम अध्यक्ष ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनायें प्रदान करते हुए छात्रों को भावी भारत का कलाम, कर्तिकेयन, सचिन, अमर्त्य सेन, मेघनाथ साहा, विवेकानन्द व सुभाष बताते हुए कहा कि ये छात्र ही भारत के विकसित देश बनने की सीढ़ी साबित होंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र जी ने विद्यालय के सम्पूर्ण परिदृश्य पर प्रकाश डालने के साथ ही आगामी योजनाओं से अवगत कराया।
विशिष्ट अतिथि ने विद्या भारती के कार्य एवं उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि ‘‘विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण हेतु ऐसे संकल्पवान, श्रेष्ठ चरित्रयुक्त, परिश्रमी एवं मेधा से युक्त विद्यार्थियों की टोली तैयार करना है जो राष्ट्र को वह स्वरूप प्रदान कर सके जिसकी संकल्पना परमपूज्य श्री गुरूजी एवं महामना मदनमोहन मालवीय ने की थी। आभार ज्ञापन विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्रीमान शरद गुप्त जी ने किया।
कार्यक्रम में हरेश प्रताप सिंह व मुकेश मिश्र (सदस्य, लोक सेवा आयोग, प्रयागराज), विजय उपाध्याय, शेषधर द्विवेदी, डॉ० राम मनोहर, डॉ० रघुराज सिंह, चिंतामणि सिंह, जगदीश सिंह, धनंजय पाण्डेय , डॉ. युगांतर पाण्डेय, सुमंत पाण्डेय, बालमुकुंद मिश्र, अरविन्द जी , शैलेश पाण्डेय, अनिमेष ओझा, मौली चन्द्र, प्रभा शंकर पाण्डेय , मोहन टंडन जी के अतिरिक्त, महानगर के सम्मानित प्रधानाचार्य, बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, अभिभावक व बच्चों की उपस्थिति प्रमुख रही।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आचार्या श्रद्धा जी, रीता विश्वकर्मा एवं आचार्य सरोज सिंह, उमेश मिश्र ने किया। कार्यक्रम का समापन कल्याणमंत्र के साथ हुआ।