ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

प्रयागराज। ज्वाला देवी गंगापूरी में धूमधाम से ७१वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रो० राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित ज्वाला दवा सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज गंगापरी रसूलाबाद प्रयागराज में ७१वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रभात फेरी का आयोजन हुआ।ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा० शैलेन्द्र मिश्र (पी०आर०ओ० केन्द्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद) अध्यक्ष के रूप में श्रीमती पूनम तिवारी (लेखाधिकारी) नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि डॉ० अरूण कुमार (निदेशक योजना एवं पूर्व कुलपति, विहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर), श्रीमती किरण बाला पाण्डेय (पूर्व क्षेत्रीय निदेशक) व श्रीमती हेमा तिवारी (सहमंत्रीं, मातृ भारती ज्वाला देवी गंगापुरी) के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट कर ध्वज को सलामी दी गई। तत्पश्चात गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में सास्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि डॉ० अरूण कुमार ने मॉ सरस्वती व देश के शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।अतिथि परिचय व कार्यक्रम की प्रस्ताविकी विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने प्रस्तुत किया तथा शहीदों के बलिदान व उनका देश के प्रति समर्पण पर विस्तृत प्रकाश डाला एवं उनका हर संभव सहायता हेतु सभी से आह्वान किया तथा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण विद्यालय के छात्रध्छात्राओं द्वारा किया गया।
विशिष्ट अतिथि डॉ० अरूण कुमार ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि आज जब देश में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है ऐसे में आवश्यकता है कि हम अपने सविंधान निर्माताओ द्वारा भारतीय गणतंत्र के मूल गण अर्थात् सामान्य जनता के हित के बारे में सोचे तथा समाज से राष्ट्र विरोधी तत्वो को जड़ से उखाड़ फेंकें हमें छात्रों में शिक्षा के साथ-साथ समर्प, त्याग, राष्ट्रभक्ति एवं भ्रातृत्व की भावना भरनी होगी। जिससे ऐसी युवा पीढ़ी का निर्माण किया जा सके जो भारत को विश्व गुरू का दर्जा दिलाने में सक्षम हों।कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में उपस्थित पूनम तिवारी ने छात्रों को देश भक्ति की भावना से ओत प्रोत होकर देशहित में कार्य करने की प्रेरणा दी। विद्यालय की वरिष्ठ आचार्या बेबिका राय ने आये हुये अतिथियो, अभिभावकों एवं प्रबुद्ध नागरिकों का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा श्रेया मिश्रा व अंजलि दूबे ने किया। कार्यक्रम में मुकुन्द तिवारी, डॉ० के० एन० तिवारी, शिक्षिका रोली मालवीय, पायल जायसवाल एवं बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक, अभिभावक, आचार्य एवं छात्रध्छात्रा उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment