प्रयागराज। रज्जू भैया शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित सिविल लाइंस स्थित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज में शुक्रवार को लायंस क्लब प्रयागराज ऐंजल द्वारा ‘वी आर आॅल कनेक्टेड’ विषय पर पीस पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 115 भैया-बहिनों ने प्रतिभाग किया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में लायंस क्लब की ओर से आये पदाधिकारियों लायन पीके सिंह, जगमोहन अग्रवाल, अनुरागिनी सिंह, आभा सिंह, मिताली दत्ता, जया एवं माला मिश्रा ने प्रतियोगिता का मूल्यांकन कर तीन वर्गों मंे प्रथम पाॅच छात्र-छात्राओं का चयन किया।
पुरस्कार वितरण के पश्चात् पीके सिंह ने सम्बोधित करते हुये कहा कि मैं इसी विद्यालय का पूर्व छात्र हूॅ और आज मैं 40 वर्षों के पश्चात् मुझे अपने विद्यालय मंे आकर अत्यंत सुख की अनुभूति हो रहीं है। उन्हांेने कहा कि आज विद्यालय के परिवेश में बहुत कुछ परिवर्तन आ गया है, किन्तु आज भी यहाॅ के छात्रों में वहीं संस्कार है जो हमारे समय में था। जगमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज यह पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता विभिन्न मण्डलों में आयोजित हो रही है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य अनेकता मेें एकता का संदेश देना है। जिस अनुशासन के साथ इतने कम समय में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उसके लिए मैं प्रधानाचार्य व उनकी टीम को धन्यवाद देता हूॅ।
कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने आये अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुये कहा कि लायंस क्लब जैसे प्रतिष्ठित संगठन द्वारा विद्यालय में इस प्रकार का प्रतियोगिताओं का अयोजन से न केवल छात्र-छात्राओं बल्कि पूरे विद्यालय परिवार का उत्साहवर्धन होता है।