प्रयागराज। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगापुरी रसूलाबाद प्रयागराज में सोमवार को गुरुनानक देव जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम प्रमुख आचार्य विवेक सिंह, भरत सिंह, संदीप कुमार मिश्र व विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने गुरुनानक देव के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम प्रमुख आचार्य विवेक सिंह ने गुरुनानक देव जी के जीवन चरित्र पर विस्तृत रूप प्रकाश डाला साथ ही कार्तिक पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुये बताया की इसी दिन गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था जो सिख समुदाय के प्रथम गुरु थे। गुरु नानक देव जी ने सिख समुदाय की नींव रखी थी। गुरु नानक देव जी को बाबा नानक और नानकशाह के नाम से भी पुकारा जाता था।
इस अवसर पर बहन श्रेया मिश्रा, तान्या कश्यप ने गुरुनानक देव जी के जीवन पर आधारित उनके जीवन में घटित घटनाओं के विषय में बताया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने सभी भैया बहनों एवं आचार्य तथा आचार्या बहनों को कार्यक्रम की उपादेयता बताते हुए सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी तथा इस सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन एकादश की बहन कौशिकी श्रीवास्तव ने किया इस अवसर पर जनार्दन प्रसाद दुबे, सुधाकर पाण्डेय, तपन सिंह, बेबिका राय,रीता विश्वकर्मा, सभी छात्र/छात्रा एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।