रज्जू भैया प्रसार समिति द्वारा संचालित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगापुरी रसूलाबाद प्रयागराज में 18 जून 2024 से प्रारंभ होकर 24 जून 2024 तक चलने वाले प्रधानाचार्य प्रशिक्षण वर्ग का शुभारम्भ आज दिनांक 18 जून 2024 को हुआ।
इस अवसर पर हेमचंद्र जी(क्षेत्रीय संगठन मंत्री भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश), अतुल सिंह जी (उपसचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज) शरद गुप्त जी (मंत्री भारतीय शिक्षा समिती पूर्वी उत्तर प्रदेश), शेषधर द्विवेदी जी(प्रदेश निरीक्षक भारतीय शिक्षा समिति काशी प्रांत)व विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य जी ने उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
प्रशिक्षण वर्ग के संयोजक अवधेश सिंह (प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर गौरीगंज अमेठी) ने प्रधानाचार्य प्रशिक्षण वर्ग की उपादेयता और क्रियान्वयता पर अपने विचार रखे।
हेमचंद जी ने बालक के सर्वांगीण विकास और हमारी संकल्पना विषय पर प्रथम दो सत्रों में पीपीटी के माध्यम से काशी प्रांत के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि विद्या भारती की संकल्पना है उसके अनुरूप भैया/बहनों का सर्वांगीण विकास किस प्रकार हो उसके लिए शारीरिक, प्राणिक,मानसिक, भौतिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से विकास की आवश्यकता है इसलिए वर्तमान परिप्रेक्ष में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप वर्तमान समय में हमें ऐसी शिक्षा प्रदान करना है जिससे शिक्षा के साथ-साथ उनके अंदर कौशल विकास भी जागृत हो।
द्वितीय सत्र में उपस्थित यतीन्द्र जी (राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री विद्या भारती) ने भारतीय शिक्षा दर्शन का स्वरूप विषय पर विस्तृत रूप से बात रखते हुए सभी प्रधानाचार्य से कहा कि हमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के साथ-साथ भारतीय शिक्षा दर्शन एवं संस्कृति पर भी बल देने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर डॉ राम मनोहर जी, गिरिवर शंकर ,इंद्रजीत तिवारी, अशोक जी, राकेश मिश्र , सतीश सिंह तथा काशी प्रांत के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों से प्रशिक्षण हेतु आए हुए सभी प्रधानाचार्य बंधु/भगिनी उपस्थित रहे।