ज्वाला देवी गंगापुरी में स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग व आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना जागृत करने वाले कार्यशाला का हुआ समापन

प्रयागराज।
प्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज गंगापुरी में स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग व आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को जागृत करने वाले कार्यशाला के समापन के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ मां लक्ष्मी की प्रतिमा पर दीपार्चन, पुष्पार्चन कर किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य  युगल किशोर मिश्र  ने बताया कि इस कार्यशाला के द्वारा  स्वदेशी व आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को जागृत करने का प्रयास किया गया विद्यार्थियों ने स्व निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई जिसमें रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बहन रिया, शिवानी,अदिति, शिवानी व प्राइमरी वर्ग के सभी भैया एवं बहनों ने भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया साथ ही दीपक, कलश, कागज के झालर, बंदनवार, सजावट की अन्य वस्तुएं बनाई। विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अभिभावकों ने इस कार्यशाला का अवलोकन किया और बच्चों के इस प्रयास की भूरी भूरी सराहना की। इस अवसर पर माननीय प्रधानाचार्य जी ने सभी से आह्वान करते हुए कहा  कि हमें चीन के बने सामानों का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करना होगा तभी प्रधानमंत्री जी की जो संकल्पना है वह सफल हो सकेगी इसलिए हमें बढ़-चढ़कर स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करना होगा।
विद्यालय के प्रबंधक डाॅ आनंद कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष  शरद गुप्ता  एवं प्रबंध समिति के सभी सदस्यों  ने बच्चों के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की साथ ही प्रधानाचार्य जी को इस सुंदर आयोजन के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी।  कार्यक्रम में कार्यक्रम की संयोजिका रोली मालवीय व विद्यालय के व्यवस्था प्रमुख जनार्दन प्रसाद दुबे ,पायल जायसवाल, अनीता त्रिपाठी, रीता विश्वकर्मा, मीनाक्षी मेहरोत्रा, पूजा गुप्ता , शिल्पा सिंह, रागिनी श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, विजय सिंह, सरोज सिंह आदि सहयोगी अध्यापक /अध्यापिका उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment